×

प्रतापगढ़: खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पामेचा सम्मानित

जिले में उत्कृष्ट सेवाएं देने के कारण किया गया सम्मान 
 

प्रतापगढ़ 27 जनवरी 2024  जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया एवं  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी डी मीणा के द्वारा दिए गए निर्देशन में प्रतापगढ़ जिले में उत्कृष्ट सेवाएं देने के कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा को राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर द्वारा 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पर डॉ रवि प्रकाश माथुर निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर द्वारा सम्मानित किया गया है ।  

पूर्व में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ डा वी डि मीणा के द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में उत्कृष्ट सेवाएं देने के कारण गत वर्ष 15 अगस्त 2023 को जिला स्तर पर प्रतापगढ़ में भी सम्मानित हो चुके हैं। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ सुनिल कुमार पामेचा ने कोरोना महामारी में बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं देने के कारण जिला स्तर उदयपुर, आर एन टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर तथा विभिन्न संस्थाओं  द्वारा उन्हें सम्मान दिया गया था।