×

पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु

4 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी।

 
4 चरणों में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव समपन्न कराए जाएगें। .

उदयपुर जिले के 20 पंचायत समितियों सदस्यों  और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग नियुक्त कर दिए गए है। वहीं पंचायत राज्य चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के तमाम प्रकोष्ठ पुरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटे है। 

जिला निर्वाचन के विभाग ने बताया कि चुनाव में  12  से 15 हजार तक के कार्मिकों की जरुरत रहेगी। सभी प्रकोष्ठ को उनकी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन राम देवड़ा की ओर से दे दी गई है उसी आधार पर सभी काम कर रहे है। 

कार्मिकों की चुनाव में ड्यूटी लगाने के साथ ही काम तेजी से चल रहा है वही मतदान दलों की रवानगी,मतगणना स्थल,प्रशिक्षण, वाहन, राशन और सुरक्षा से जुड़े से संबधित प्रकोष्ठ तैयारी से जुटे हुए है। 

आपको बता दे कि 4 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। उसके बाद उदयपुर जिले में 4 चरणों में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव समपन्न कराए जाएगें। 

By Alfiya Khan