×

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

MLSU के 32वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगीं
 

उदयपुर 1 अक्टूबर 2024 । महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू आगामी गुरुवार (3 अक्टूबर) और शुक्रवार (4 अक्टूबर)  को उदयपुर, सिरोही और बांसवाड़ा की यात्रा पर आएंगीं। 

जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति 3 अक्टूबर की सुबह वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगीं। वे यहां से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आएंगी और विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगीं। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू इसी दिन अपराह्न एयरपोर्ट पहुंचकर वायुमार्ग से मानपुर आबूरोड़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। वहां विविध कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम माउंट आबू में रहेगा। अगले दिन दोपहर मानगढ़ धाम बांसवाड़ा पहुंच कर विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वहां से शाम को उदयपुर पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

एयरपोर्ट पर हुई एएसएल बैठक

महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को डबोक एयरपोर्ट स्थित सभागार में एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग बैठक हुई। जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी की उपस्थिति में हुई बैठक में एयरफोर्स के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम के दौरान आगमन और प्रस्थान के दौरान सुनिश्चित किए जाने वाले प्रोटोकॉल, सुरक्षा बंदोबस्त आदि की संपूर्ण जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीआईएसएफ, सीआईडी आईबी, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, रसद, चिकित्सा,जनसंपर्क, परिवहन, अग्निशमन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।