×

राजस्थान में 4000 टूरिस्ट गाइड्स की नियुक्ति का प्रस्ताव

पर्यटन विकास और रोजगार के अवसर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम

 

कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा टूरिस्ट गाइड पर पड़ी है

आज दुनिया भर में टूरिज्म एक बहुत बड़ा उद्योग बन चुका है। यहां तक कि आज टूरिज्म उद्योग के विस्तार से टूरिस्ट गाइड का काफी स्कोप बढ़ चुका है। किसी भी देश की सामाजिक, सांस्कृतिक परंपराओं से पर्यटकों को रूबरू कराने में टूरिस्ट गाइड की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। 

पर्यटन विकास और रोजगार के अवसर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान में 4000 टूरिस्ट गाइडों की नियुक्ति के रास्ते खोल दिए गए है। इस कदम के बाद राज्य के उन हजारों बेरोजगारों के लिए आजीविका के अवसर उपलब्ध होंगे, जो कि यहां के प्रमुख स्थानों के बारे में सटीक जानकारी रखते है। 

पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा टूरिस्ट गाइड पर पड़ी है। उदयपुर में 528 टूरिस्ट गाइड है जिसमें 23 स्टेट लेवल पर है। आगे भविष्य में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपर्ण उदयपुर के लिए करीब 400 टूरिस्ट गाइड्स की नियुक्ति का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।