×

फतहसागर पाल पर पर्यटन, मनोरंजन की दृष्टि से 9डी सिनेमा हेतु स्थल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव

फतहसागर झील परिधीय क्षेत्र में हेरिटेज पोल मय लाईट लगाकर सौन्दर्यकरण हेतु 15 करोड़ तथा नेहरू गार्डन सौन्दर्यकरण हेतु 15 करोड़ का प्रावधान

 
यूआईटी ट्रस्ट की सामान्य बैठक संपन्न

उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक जिला कलक्टर व यूआईटी अध्यक्ष ताराचन्द मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में न्यास सचिव नितेन्द्रपाल सिंह ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का संशोधित अनुमान एवं वर्ष 2023-24 का बजट अनुमान प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल राशि 633.45 करोड़ रुपये प्राप्तियाँ होने एवं राशि 632.80 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान रखा गया जिसे अनुमोदित किया गया। बैठक में बताया गया कि विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास कार्यों पर 392 करोड़ रुपये व्यय किये गये थे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उदयपुर शहर के लिये अधिसूचित मास्टर प्लान-2031 का पुनरावलोकन जयपुर से कराया जाएगा।  इसी प्रकार नेहरू गार्डन द्वीप के सौन्दर्यकरण हेतु सिविल कार्य पूर्ण होने के उपरान्त पीपीपी मोड पर तैयार प्रारूप बिड् डाक्यूमेंट की सक्षम स्वीकृति हेतु प्रकरण राज्य सरकार एवं निर्माण नियंत्रित क्षेत्र के जोन-1 बी में कार्य करने की स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भेजे जाने एवं झील अधिसूचित क्षेत्र में निर्माण हेतु राजस्थान झील विकास प्राधिकरण को अनुशंषा सहित भेजने का निर्णय लिया गया। 

इसके साथ ही फतहसागर पाल पर स्थित फिश एक्वेरियम के पास पर्यटन, मनोरंजन की दृष्टि से 9डी सिनेमा हेतु स्थल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु जिला झील विकास एवं संरक्षण समिति के माध्यम से राजस्थान झील विकास प्राधिकरण को प्रेषित किया जाएगा

जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चर्चा उपरांत विकास कार्यों के कई निर्णय लिये गये। बैठक में वाड़ा में 19.75 हेक्टयर में एकीकृत टॉउनशिप की योजना का प्रस्ताव स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया वहीं न्यास द्वारा हाल ही में अतिक्रमण मुक्त की गयी भूमि ग्राम कलडवास में लगभग 11.38 हेक्टयर भूमि पर आवासीय योजना का प्रस्ताव स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्गो एवं मध्यम आय वर्गों हेतु राजस्व ग्राम देबारी में भूखण्ड आवंटन हेतु लगभग 48.21 हैक्टेयर में विशेष योजना का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वाड़ा में 3 हेक्टयर में आवासीय सह वाणिज्यिक योजना का प्रस्ताव स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए 

झीलों की सफाई, तालाबों के विकास एवं सौन्दर्यकरण पर भी ध्यान :- बैठक में फतहसागर एवं उदयसागर झील की सफाई, सौन्दर्यकरण एवं विकास तथा डी-वीडिंग क्रय करने हेतु बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6.40 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार फतहसागर झील परिधीय क्षेत्र में हेरिटेज पोल मय लाईट लगाकर सौन्दर्यकरण हेतु 15 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। साथ ही नेहरू गार्डन द्वीप सौन्दर्यकरण हेतु  अनुमानित व्यय 15 करोड़ के तहत इस वित्तीय वर्ष में 9 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।  

राजकीय संस्थाओं को मिलेगी भूमि - बैठक में इंदिरा गांधी वर्किंग वीमेन हॉस्टल, फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल ऑफिसए मनवाखेड़ा में ग्राम पंचायत भवन निर्माण, एकलिंगपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, ग्राम पंचायत जिंक स्मेल्टर में सामुदायिक भवन निर्माण, झरणों की सराय में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु, सवीना खेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण, सवीनाखेड़ा में आंगनवाड़ी निर्माण, पुलिस थाना बड़गाँव हेतु प्रशासनिक एवं आवासीय भवन, चित्रकूट नगर योजना में महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के कार्यालय भवन, राजकीय आयुर्वेद औषधालय काया हेतु भूमि आवंटन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय-निचलाफला हेतु भूमि आवंटन, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा खेलमैदान हेतु भूमि, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिसारमा खेलमैदान हेतु भूमि एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवीना में खेलमैदान हेतु निःशुल्क भूमि आंवटन करने का निर्णय लिया गया।

प्लाण्टर निर्माणः- न्यास क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत स्थित मास्टर प्लान की 5 प्रमुख सड़कां पर पूर्व में निर्मित मीडियन जो कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके है उनके स्थान पर नवीन प्लाण्टर विकसित कर इनमें फूलवारी एवं आवश्यकतानुसार पौधारोपण करने के लिए 8.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। न्यास क्षेत्राधिकार की पहाड़ियों के संरक्षण एवं हरितिमा विकसित करने हेतु पहाडियों पर वृक्षारोपण एवं पौधारोपण करने के लिए 1.80 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा।

नालों का होगा सुदृढ़ीकरण : न्यास सचिव नितेन्द्रपालसिंह ने बताया कि न्यास क्षेत्राधिकारम में प्रमुख आबादी क्षेत्र में पूर्व से ही निर्मित नालों, वर्षा ऋतु के दौरान वर्षाजल की निकासी वाले नालों को चिह्नित किया जाएगा और न्यास द्वारा हर वर्ष बनाएं जाने वाले नवीन नालों एवं पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त नालों के सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी न्यास द्वारा प्रमुखतः 6 नालों का निर्माण हेतु 11.15 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है जिससे कि इन नालों के आस-पास की क्षेत्र की आबादी को वर्षाऋतु के दौरान जलप्लावन की स्थिति से बचाया जा सके एवं आपदा से राहत प्रदान कर वर्षाजल की सुनियोजित निकासी सुनिश्चित की जा सके।

न्यास योजना क्षेत्र के पार्कों के विकास एवं वृक्षारोपण हेतु 9.79 करोड़ रुपये तथा न्यास क्षेत्राधिकार में स्थित विभिन्न तालाबों यथा बड़ी तालाब, झरणों की सराय तालाब, ढीकली तालाब, रकमपुरा तालाब, नेला तालाब एवं जोगी तालाब के संरक्षण एवं सौन्दर्यकरण के तहत विभिन्न विकास कार्य करवाये जाने हेतु 2 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

पत्रकारों को मिलेंगे भूखंड 

कलक्टर मीणा ने बताया कि बैठक में पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन के संबंध में पूर्व के पात्र 102 पत्रकारों एवं नवीन विज्ञप्ति उपरांत प्राप्त 14 आवेदनों सहित 116 पत्रकारों की सूची के प्रकाशन एवं भूखण्ड आवंटन की लॉटरी हेतु की गई कार्यवाही का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन हेतु राजस्व ग्राम वाड़ा के खसरा संख्या 901 से 904, 945 से 949 एवं आराजी संख्या 917 से 920, 922, 944 में विशेष आवासीय योजना के अनुमोदन हेतु प्रकरण राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भूखण्ड आवंटन किये जाने हेतु विशेष आवासीय योजना के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को सक्षम स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में न्यास सचिव नितेन्द्र पाल सिंह, न्यासी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता गिरीश जोशी, पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता विपिन जैन, वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द कानावत सहित न्यास के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता संजीव शर्मा, विशेषाधिकारी सावन कुमार चायल, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अनित माथुर, वरिष्ठ लेखाधिकारी दाउदयाल शर्मा, उपनगर नियोजक श्रीमती ऋतु शर्मा, तकनीकी सलाहकार बी.एल. कोठारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।