×

प्रस्तावित सलूंबर विधानसभा उपचुनाव

जिला इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक का आयोजन

 

निकट भविष्य में प्रस्तावित सलूंबर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में एसीईओ स्मार्ट सिटी एवं चुनाव व्यय वीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान के सानिध्य में जिला इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। 

बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय नोडल प्रभारी अधिकारी शामिल हुए तथा निकट भविष्य में प्रस्तावित सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव व्यय वीक्षण के संबंध में प्रदत्त दिशानिर्देशों के संबंध में चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सलूम्बर उपचुनाव के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती, चेक पोस्ट स्थापित करने, एफएसटी-एसएसटी दलों को सक्रिय करने, समयानुसार समुचित परफॉर्मा में रिपोर्ट प्रेषित करने, एफएसटी-एसएसटी दलों की उचित स्थानों पर तैनाती, आवश्यकता अनुसार हर प्रकार के वाहनों की जांच सुनिश्चित करने, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ आदर्श आचार संहिता की प्रभावी पालन सुनिश्चित करने समेत विभिन्न विभागों को निष्पक्ष चुनाव कार्य संपादन से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

इसके अलावा बैठक में प्रभारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह द्वारा मतदान से पूर्व के अंतिम 72 घंटों हेतु विशेष कार्य योजना तैयार करने, अवैध शराब के वितरण को रोकने हेतु विशेष मोबाइल टीमों का गठन करने, चुनाव के दौरान अवैध रूप से बंटने वाली प्रलोभन सामग्री की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने तथा अनाधिकृत नकद लेनदेन के बारे में संबंधित एजेंसियों को समय पर सूचित करने संबंधित चुनाव आयोग के निर्देशों के संबंध में चर्चा की गई एवं नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।बैठक में पुलिस विभाग, नारकोटिक्स विभाग, एक्साइज विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, आयकर विभाग, अग्रणी बैंक, सीआईएसएफ समेत विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।