×

जनसुनवाई में वर्षों पुरानी समस्याओं से मिली राहत

अपने अभाव-अभियोग लेकर जिलेभर से परिवादी पहुंचे कलेक्ट्रेट

 

उदयपुर 16 सितंबर 2022 । जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुआ जहां सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सभी उपखंड अधिकारी, बीडीओ, तहसीलदार सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से कनेक्ट हुए।

जनसुनवाई में आए प्रकरणों का निस्तारण करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने एवं मानवीय दृष्टिकोण से समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्याओं को लंबित न रखने और समय पर प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु कहा। कई मामलों में बार-बार परिवादियों के आने पर कुछ अधिकारियों को फटकार भी लगाई। जनसुनवाई में एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर, एडीएम (शहर) प्रभा गौतम, यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, एसई विद्युत विभाग के आर मीना, डीएसओ सी डी चारण सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई में आए इस प्रकार के मामले

जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, सड़क निर्माण, जल निकासी, बिजली कनेक्शन, आवासीय पट्टा दिलवाने, भूमि विवाद, नामांतरण सहित कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई। मावली ब्लॉक से रामजीलाल वर्मा ने वर्षा जल निकासी के सम्बन्ध में शिकायत दी जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार बडगांव तहसीलदार को कन्हैयालाल नागदा की शिकायत पर कन्वर्जन के मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 123 प्रकरण आए, जिसमें 14 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर परिवादी को राहत प्रदान की गई जबकि शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किए।

ग्राम पंचायत लोयरा सरपंच भी जनसुनवाई में नदी के पेटे पर पुलिया निर्माण एवं एलईडी लाइट लगवाने की मांग लेकर उपस्थित हुई जिस पर विकास अधिकारी बडगांव को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य हेतु निर्देश दिए। कुराबड़ से रवि पांचाल भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा और बताया कि सरकारी कार्यालय में लगाए गए अनुबंधित वाहन के किराए का भुगतान नहीं हुआ है, इस पर हाथों हाथ बीडीओ कुराबड को मामले की जांच कर भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए।

ईओ फ़तेहनगर एवं तहसीलदार मावली को जगदीश मंडोवरा की शिकायत पर पट्टे सम्बन्धी समस्या के निस्तारण हेतु कहा। इसके अलावा जनसुनवाई में कोविड अनुग्रह राशि, साफ सफाई एवं यूआईटी कॉलोनियों में सुविधाओं के अभाव की शिकायतें प्राप्त हुई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से जनसुनवाई में दिए निर्देशों की शीघ्र अनुपालना कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।