MB हॉस्पिटल में पर्ची बनाने के लिए QR code जारी
इसे स्कैन कर मरीज खुद पर्ची बना सकेंगे
उदयपुर 11 जनवरी 2025। महाराणा भूपाल (एमबी) चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए नई पहल की गई है। अब यहां पर्ची बनवाने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। इसे स्कैन कर मरीज खुद पर्ची बना सकेंगे।
इसके अलावा इस कोड के जरिये अस्पताल पहुंचने से पहले ही पर्ची बनाई जा सकेगी। हालांकि, इसका प्रिंट अस्पताल से ही लेना होगा। इसके लिए अलग से खिड़की होने से लाइन में लगने जैसी समस्याओं के अलावा अन्य दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी।
एमबी हॉस्पिटल के उप अधीक्षक डॉ. संजीव टांक ने बताया कि अभी तक सिर्फ प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर ही इस तरह की पर्ची बनवाई जा सकती थी। अभी जानकारी के अभाव में ऑनलाइन एप के रजिस्ट्रेशन से प्रतिदिन औसत 5-8 मरीज आते हैं। अब यह संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है। लोगों को क्यूआर कोड के प्रति जागरूक करने के लिए रोगी मित्र हेल्प डेस्क पर भी इसकी जानकारी दी जा रही है।