UDA के पहले आयुक्त राहुल जैन ने पदभार संभाला
प्रकरणों के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
उदयपुर, 29 फरवरी 2024 । उदयपुर विकास प्राधिकरण के पहले आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी राहुल जैन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद जैन ने प्राधिकरण कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और प्रभारियों से कामकाज की जानकारी ली।
इस दौरान जैन ने फाइलों के उचित संधारण के साथ प्रकरणों के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। आयुक्त जैन ने अधिकारियों व कार्मिकों को समय पर कार्यालय पहुंचने एवं कार्यालय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने परिसर में प्लास्टिक को पूर्ण निषेध करने एवं इसे नो प्लास्टिक जोन बनाने पर जोर दिया। इस दौरान ओएसडी जितेन्द्र ओझा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, मुख्य लेखाधिकारी दलपत सिंह राठौड़, तहसीलदार अनुभव शर्मा आदि ने विभिन्न प्रभागों के कामकाज के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।