{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थान विधानसभा के चुनाव 23 नवंबर को

राजस्थान में  23, MP में 17, मिज़ोरम में 7, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

 

उदयपुर 9 अक्टूबर 2023 । भारत के निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा 2023 का एलान कर दिया है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (CEC) ने सोमवार दोपहर को नई दिल्‍ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान राजस्थान में 23 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर जबकि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को, मिजोरम ने 7 नवंबर, वहीँ तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ। विधानसभा चुनावो के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे। 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। 

30 अक्टूबर तक वोटर लिस्‍ट में कराएं अपडेट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी परिवर्धन, विलोपन और संशोधन कराना है तो उसका स्वागत है, वे ऐसा करा सकते हैं। 

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तर्ज पर इस बार भी राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक चरण तथा नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। 

पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे, 621 मतदान केंद्रों का प्रबंधन PwD कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, और 8,192 केंद्रों पर महिलाएं कमान संभालेंगी- राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त

दिव्‍यांग वोटर्स घर से वोट डाल पाएंगे

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिज़ोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'दिव्यांग (PwD) के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है, अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी।'

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर जबकि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी, मध्य प्रदेश 6 जनवरी, तेलंगाना 16 जनवरी और छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी को समाप्त हो रहा है। राजस्थान में 200, मध्य प्रदेश में 230, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।