×

राजस्थान में विधानसभा चुनाव अब 25 नवंबर को होगा

देवउठनी एकादश को बड़े पैमाने पर शादियों के मुहूर्त के चलते बदलाव
 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख में बदलाव किया है। राजस्थान अब मतदान 25 नवंबर को होगा। पहले 23 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई थी। 

इसी दिन देवउठनी एकादशी भी है। देवउठनी एकादाशी को शादी के बड़े शुभ मुहूर्त के तौर पर देखा जाता है। इसके चलते राजस्थान में 50,000 से अधिक शादियां होने की संभावना जताई जा रही है। इस कारण को ध्यान में रखते हुए अब चुनाव आयोग ने भी मतदान की तिथि को दो दिन आगे बढ़ाते हुए इसे 25 नवंबर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि लगातार चुनाव आयोग से लोग यह मांग कर रहे थे कि प्रदेश के मतदान दिवस की तारीख बदली जाए। जानकारों का मानना था कि इससे प्रदेश के मतदान पर असर पड़ेगा। इससे राजस्थान में वोटिंग मतदान प्रतिशत कम रहने के भी आसार थे।  इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। बुधवार को इलेक्शन कमीशन ने बड़ा फैसला करते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया और इसे 23 नंवबर से बदल कर 25 नवंबर कर दिया है।

बता दें कि चुनाव विभाग ने सभी 51,756 मतदान केंद्रों पर 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव में राज्य का मतदान प्रतिशत 74.71 प्रतिशत था। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को पांच राज्यों के मतदान की तारीख और कार्यक्रमों का ऐलान किया गया था। इसमें राजस्थान में मतदान की तारीख वहीं थी, जिस दिन देवउठनी एकदशी है। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

राजस्थान में चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां 

  • अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत - 30 अक्टूबर 2023 (सोमवार)
  • नामांकन की अंतिम तिथि - 6 नवंबर 2023 (सोमवार)
  • नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी - 7 नवंबर 2023 (मंगलवार)
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि - 9 नवंबर 2023 (गुरुवार)
  • मतदान तिथि - 25 नवंबर 2023 (शनिवार)
  • मतगणना - 3 दिसंबर 2023 (रविवार)