सात दिन के लिए राजस्थान की सीमा सील
उदयपुर/ जयपुर 10 जून 2020 । राज्य में पिछले 24 घंटो में 123 नए केस सामने आने और राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होने के मद्देनज़र राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की सीमाओं को सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है। इस बीच राज्य में कोरोना से पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या 11 हज़ार के पार कर गई है।
राज्य सरकार की तरफ से फिलहाल एसपी और डीएम को आदेश दे दिए गए हैं। अंतर्राज्यीय सीमा सील होने के बाद राज्य के बाहर आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी टोल नाकों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात दिन के लिए सीमाएं सील की जाएंगी।
बिना पास के नहीं होगी अनुमति
राज्यु की सीमा सील होने के बाद राज्य में प्रवेश के लिए अनुमति आवश्यक होगी। केवल मेडिकल एमर्जेन्सी और आवश्यक कार्य के लिए ही अनुमति जारी होगी। वहीँ रेल और हवाई सेवाओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा। अंतर्राज्यीय राजमार्गो के अलावा हवाई अड्डों/रेलवे स्टेशन/ बस अड्डों पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित कर चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी