Rajsamand: Power Cut on 24 May 2024 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Power Cut

राजसमन्द 23 मई 2024। एवीवीएनएल  (AVVNL) के सहायक अभियंता के. सी. खटीक ने बताया की 33 के.वी. लाइन कुंवारिया के आवश्यक रखरखाव के कारण  इस लाइन पर आने वाले 33/11 K V G S S तकरसिंगड़ा, भावा, महासतियों की मादड़ी, पदमपुरा, कुंवारिया से संबंधित क्षेत्र की  विद्युत आपूर्ति  24  मई  प्रातः  7.00 से दोपहर 12.00 बजे तक बाधित रहेगी।