सीनियर RAS वारसिंह ने संभाला एडीएम सिटी का पदभार
सिंह इससे पहले बांसवाड़ा, सागवाड़ा, शिवगंज, उदयपुर, पिंडवाड़ा, सोजत सहित प्रदेश के कई जिलों में सेवाएं दे चुके हैं
Oct 15, 2024, 19:39 IST
उदयपुर 15 अक्टूबर 2024। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वारसिंह ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) का पदभार संभाला। पूर्व एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
इस अवसर पर कार्यालय के सभी अधिकारी-कार्मिकों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद एडीएम सिंह ने सामान्य अनुभाग, न्याय अनुभाग, चुनाव प्रकोष्ठ सहित कार्यालय के विभिन्न प्रभागों के प्रभाग अधिकारियों से कामकाज की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है वार सिंह हाल ही में राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेश अनुसार देवस्थान विभाग राजस्थान के शासन उप सचिव पद से स्थानांतरित होकर आए हैं। सिंह इससे पहले बांसवाड़ा, सागवाड़ा, शिवगंज, उदयपुर, पिंडवाड़ा, सोजत सहित प्रदेश के कई जिलों में सेवाएं दे चुके हैं।