×

अवैध रूप से गेहूं भण्डारित करने वाले राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित

रसद विभाग की कार्यवाही
 

उदयपुर 23 अक्टूबर 2021 । जिले में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के साथ ही अनियमितताओं की जांच को लेकर रसद विभाग की ओर से नियमित कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) जयमल राठौड़ एवं प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार ने परसाद स्थित उचित मूल्य दुकान परसाद बी कांतिलाल जैन के सेंटर का औचक निरीक्षण करने पर उनके दुकान परिसर के नीचे स्थित अण्डरग्राउण्ड गोदाम में 69 कट्टों में 4770.75 किलोग्राम गेहूं अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे 19 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे ही मौके पर सीज किया गया। 

दुकानदार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर 22 अक्टूबर को दुकानदार जैन का प्राधिकार पत्र आगामी आदेशों तक के लिए निलंबित किया गया तथा सीज किये गेहूं के निस्तारण हेतु प्रकरण माननीय न्यायालय जिला कलक्टर उदयपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।