रेडक्रॉस सोसायटी ने किया कलक्टर का अभिनंदन
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित होेने के लिए कलक्टर का अभिनंदन किया गया
उदयपुर 8 मई 2023 । अंतर्राष्ट्रीय रेड कॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की उदयपुर शाखा की ओर से जिला कलक्टर व सोसायटी अध्यक्ष ताराचंद मीणा का अभिनंदन किया गया।
उदयपुर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ जिले के आदिवासी अंचल में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए नामाकित होने व मिशन कोटड़ा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित होेने के लिए कलक्टर का अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन स्वरूप चेयरमैन गजेंद्र भंसाली, मानद सचिव सुनील गांग, उपाध्यक्ष नक्षत्र तलेसरा कोषाध्यक्ष राकेश बापना आदि ने पगडी व उपरना पहनाकर तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर कलक्टर का सम्मान किया। इस अवसर पर सोसायटी के आजीवन सदस्य एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर धीरज छाजेड़, दलपत जैन, महेंद्र सिंह, सुश्री प्रेमलता मेहता, करण जारोली, श्री भाणावत आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।