29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे रजिस्ट्रार कार्यालय
इस दौरान आमजन सामान्य कार्य दिवसों की भांति रजिस्ट्री एवं अन्य कार्य करवा सकेंगे
Mar 28, 2024, 17:52 IST
उदयपुर 28 मार्च 2024। जिले में 29 से 31 मार्च तक राजकीय अवकाशों में भी विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे।
उप महानिरीक्षक डॉ. तरू सुराणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के लिए आगामी तीनों दिवसों में अवकाश होने पर भी उदयपुर वृत्त स्थित उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) एवं समस्त पूर्ण कालीन एवं पदेन उप पंजीयक के कार्यालय खुले रहेंगे।
इस दौरान आमजन सामान्य कार्य दिवसों की भांति रजिस्ट्री एवं अन्य कार्य करवा सकेंगे।