फरवरी-मार्च में राजकीय अवकाश में खुले रहेंगे पंजीयन-मुद्रांक कार्यालय
होली व धुलण्डी को छोड़कर
Feb 18, 2025, 19:38 IST
उदयपुर, 18 फरवरी 2025। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षण के दिशा-निर्देशानुसार माह फरवरी व मार्च माह में होली व धुलण्डी को छोड़कर राजकीय अवकाश के दौरान भी पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय खुले रहेंगे।
विभाग के उदयपुर वृत्त के उप महानिरीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे। राजकीय अवकाशों में सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित समस्त कार्य संपादित किये जाएंगे।