×

आमजन को मिली राहत, नहीं लगाएगें पेंशन कार्यालय के चक्कर

तीन घंटे में जारी होगा पेंशन-पे ऑर्डर

 

पांच विभागों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ई-पेंशन पर काम किया जा रहा है

राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सफल प्रयास करने मे जुटी है। अब पेंशनर्स को कोरोना संक्रमण के दौर के बीच पेंशन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगे। राजस्थान सरकार आगामी अप्रैल से ई-पेंशन पोर्टल शुरु करने वाला है।

आपको बता दे कि इस पोर्टल पर पेंशनर्स सभी जानकारीयां अपलोड करेगें यदि सब कुछ ठीक रहता है तो पेंशन विभाग पेंशनर्स को तीन घंटे में पेंशन पे-ऑर्डर जारी हो जाएगा। 

कोरोना के दौर में यह व्यवस्था सफल साबित होगी। अभी वाणिज्य कर विभाग, पेंशन विभाग, ट्रेजरी और कार्मिक विभाग में पायलट प्रोजेक्ट को तौर पर ई-पेंशन सिस्टम से पीपीओ जारी किए जा रहे है।