सूरजपोल चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
इस दौरान निगम के अधिकारी भी दस्ते के साथ खडे नजर आए
Jan 5, 2024, 17:46 IST
उदयपुर 5 जनवरी 2024 । शहर में नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता लगातार कार्यवाही कर सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही को अंजाम दे रहा हैं।
शुक्रवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने सूरजपोल चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को शुरू किया। निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने सबसे पहले सूरजपोल चौराहे पर हो अतिक्रमण के खिलाफ अपनी बुलडोजर चलाया।
इसके बाद धीरे-धीरे कर दस्ता सेवाश्रम चौराहे तक पहुंचा। इस दौरान निगम के अधिकारी भी दस्ते के साथ खडे नजर आए। यहां पर भी निगम के अधिकारियों ने फिर से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी।