निगम ने आयड नदी से हटाए अतिक्रमण
बाड़े बनाकर किया गया अतिक्रमण
Jan 29, 2025, 21:09 IST
उदयपुर 29 जनवरी 2025। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध आयड नदी के पेटे से अतिक्रमण हटाया गया।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर की प्रमुख आयड नदी में अतिक्रमण को लेकर शिकायत प्राप्त होने पर बुधवार को सख्त कार्रवाई की गई। नहीं पेटे में कुछ लोगों द्वारा चारदीवारी बनाकर उसमें पशुओं को बांधा जा रहा था।
शिकायत प्राप्त होने के उपरांत नगर निगम राजस्व निरीक्षक मोहित अग्निहोत्री, विजय जैन, राहुल मीणा एवं पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी ने तुरंत अतिक्रमण को हटाया।
जेसीबी से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कृष्णापुरा के पास भूपालपुरा पुलिस चौकी के पास अतिक्रमण किया गया था जिसको जेसीबी द्वारा तोड़ा गया।