×

अतिक्रमण हटाने में जिला प्रशासन नहीं कर रहा सहयोग - उपमहापौर सिंघवी ने लिखा नेता प्रतिपक्ष को पत्र

नहीं करेंगे बेदखल, नहीं तोड़ेंगे कोई झोपड़ी

 

उदयपुर 10 जून 2022 । नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिख रेलवे स्टेशन सामने से अतिक्रमण हटाने हेतु जिला प्रशासन से नहीं मिल रहे सहयोग को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।

नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया को रेलवे स्टेशन के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु जिला प्रशासन से सहयोग दिलाने की मांग की है। 

सिंघवी ने कटारिया को पत्र लिखा अवगत कराया कि उदयपुर शहर में आने वाला पर्यटक शहर में आने से पूर्व यहां की सुंदर एवं स्वच्छ छवि को लेकर रेलवे स्टेशन पर उतरता है, और जब रेलवे स्टेशन से बाहर आकर शहर की तरफ प्रवेश करता है तो उसे नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर उदयपुर की प्रथम छवि स्टेशन के सामने हो रहे अतिक्रमण को लेकर मिलती है। यह स्थान उदयपुर की सुंदरता को पूरी तरह नष्ट करते हुए काला धब्बा बन रहा है। अतिक्रमियो द्वारा सड़क तक पुराना सामान बिखेर कर व्यापार प्रारंभ कर दिया गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर कई बार अतिक्रमण करने वालो से अपील की गई है लेकिन उनके द्वारा हर बार असंवेधानिक तरीके से पेश आया गया। 

अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष भोई ने भी किए कई प्रयास

उपमहापौर पारस सिंघवी ने रेलवे स्टेशन के सामने हो रहे अतिक्रमण को लेकर लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष कटारिया को अवगत करवाया कि नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई द्वारा भी कई बार महापौर गोविंद सिंह टांक से समक्ष अतिक्रमण हटाने में हो रही देरी में अपनी नाराजगी व्यक्त की है। निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को कई बार पत्र के माध्यम से सहयोग की गुहार लगाई गई, लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कोई ठोस सहायता नहीं दी गई। कुछ समय पूर्व भी समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई के नेतृत्व में शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य एवं माकूल व्यवस्था को लेकर नगर निगम का प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर इसमें प्रशासनिक सहायता देने की मांग की, वार्तालाप के दौरान जिला कलक्टर द्वारा भी पूरी तरह आश्वस्त किया गया था उसके बावजूद अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई।

नहीं करेंगे बेदखल, नहीं तोड़ेंगे कोई झोपड़ी

उपमहापौर पारस सिंघवी ने पत्र में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को पूरी तरह से आश्वस्त करते हुए लिखा कि उक्त स्थान से किसी भी परिवार को बेदखल कर हटाया नहीं जाएगा, ना ही उन्हें बेवजह परेशान किया जाएगा। निगम का उद्देश्य केवल और केवल असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाना है। जिससे वहां की व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।

दुर्घटनाओं का केंद्र बन रहा यह क्षेत्र

नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी ने गुलाबचंद कटारिया को बताया कि यह क्षेत्र धीरे धीरे दुर्घटना का केंद्र बनता जा रहा हैं। अतिक्रमण के कारण यहां पर कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए इस अतिक्रमण को हटाना शहर की जनता के लिए अति आवश्यक है।