रेस्टोरेंट, सोड़ाशॉप, ज्यूस व नाश्ता सेंटर किए सीज
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही
उदयपुर, 8 अप्रेल 2021। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन के दल द्वारा कार्यवाही का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान गुरुवार को शहर के कोर्ट चौराहा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा गठित दल ने निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कई प्रतिष्ठान सीज किए।
एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि तहसीलदार युवराज कौशिक के नेतृत्व में प्रशासनिक दल द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान कोर्ट चौराहे पर आनंद ज्यूस सेंटर, बजरंग रेस्टोरेंट तथा दया नाश्ता सेंटर पर अत्यधिक भीड़ होने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं होने व ग्राहकों व संस्थान संचालकों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं करने पर राजस्थान महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सीज किया गया।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार हिम्मतसिंह द्वारा बिग बाजार के समीप केफेटेरिया तथा प्रतापनगर थानाधिकारी द्वारा कालकामाता रोड़ पर लक्की सोड़ा शॉप को सीज किया गया। इसके साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों को मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने व अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं करते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।