{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा पहुंची उदयपुर

पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ स्वागत, विद्यार्थी जांचेंगे सड़कों की गुणवत्ता

 

उदयपुर 9 अप्रैल 2025। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं निदेशालय तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 मार्च को श्रीगंगानगर से प्रारंभ हुई सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनि) यात्रा बुधवार को उदयपुर पहुंची।

यात्रा के जोगी तालाब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री रहे। 

प्रधानाचार्य सी.एस. टाक ने खत्री का पौधा भेंट कर स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता मुनीमचंद मीणा, राजीव अग्रवाल, सगुनि यात्रा संयोजक रविकांत भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। 

यात्रा का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों के दोष निवारण अवधि में संवेदकों द्वारा किए जाने वाले रख-रखाव का मूल्यांकन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा किया जाना है।

यात्रा के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोगी तालाब, उदयपुर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा विषय पर प्रेजेन्टेशन दिया गया व यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को दोष निवारण अवधि की सड़कों के निरीक्षण व मूल्यांकन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रधानाचार्य टाक ने बताया कि यात्रा के दौरान उदयपुर जिले की दोष निवारण अवधि की सड़कों का मूल्यांकन निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थीगण मौजूद रहे।