54 लाख की लागत से गुलाब बाग में बनेगी सड़क
विधायक ताराचंद जैन ने किया उद्घाटन
उदयपुर 23 दिसंबर 2023। नगर निगम द्वारा गुलाब बाग विकास में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए 54 लख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि शनिवार को सवेरे गुलाब बाग में 54 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा किया गया।
इस दौरान नगर निगम कच्ची बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष देवेंद्र साहू, विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा, भवन निर्माण अनुमति समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगा लाल भोई, महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष रेखा ऊंटवाल, गौशाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा समाजसेवी कुंतीलाल जैन, अधिशाषी अभियंता के आर मूंदड़ा सहित कई पार्षद उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में शहर विधायक जैन ने उपमहापौर पारस सिंघवी से आग्रह किया कि गुलाब बाग के विकास में किसी भी रूप से कोई कमी नहीं रखती है। उदयपुर शहर के लिए यह पार्क सबसे बड़ा ऑक्सीजन का केंद्र है, सैकड़ो की संख्या में शहर वासी यहां भ्रमण करने हेतु आते हैं। गुलाब बाग की सभी व्यवस्थाएं माकूल हो नगर निगम को ऐसी व्यवस्था में प्रमुखता रखनी होगी। उप महापौर सिंघवी ने सभी को पूरी तरह आश्वस्त किया कि गुलाब बाग के साथ-साथ पूरे शहर के विकास में नगर निगम द्वारा कोई कमी नहीं रखी जाएगी।