×

रोटरी हेरिटेज बना जल भामाशाह
 

 
कराया हैंडपंप रिचार्ज 

उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज ने अपने सामाजिक उत्तर दायित्व का निर्वहन करते हुए रेजिडेंसी सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में पीने के पानी की कमी को देखते हुए वहां के हैंड पंप को छत पर गिरने वाले वर्षा जल से रिचार्ज कराया।

क्लब अइध्यक्ष धीरेन्द्र सच्चान ने बताया कि शहर में सामान्य वर्षा हुई तो इसमें लगभग ढाई लाख लीटर शुद्ध वर्षा जल इस हैंड पंप से जल भूमि में जाकर रिचार्ज करेगा। 

इस अवसर पर आज रोटरी चार्टर डे के अवसर पर मुख्य अतिथि जल संरक्षण मित्र डॉ पी सी जैन, धीरेंद्र सच्चान, सचिव राहुल गुप्ता ने इस रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रंजना मिश्रा को समर्पित किया। डॉ पी सी जैन ने सभी एनजीओ से कम से कम एक ऐसे जल स्रोत को अवश्य रिचार्ज कर गिरते भुजल को बढ़ाने की अपील की। 

समारोह में आशीष बांठिया, डॉ दीपक शर्मा, डॉ मनु बंसल, राहुल भटनागर, दीपक भंसाली, शैलेष सिंघल, विजय अग्रवाल, गजेंद्र सुयल मौजूद थे।