कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर रॉयल कोचिंग सेंटर सीज
आयड रूपानगर के समीप संचालित रॉयल इंस्टीट्यूट में कोविड गाइडलाइन का उल्लंधन पाये जाने पर सेंटर को सीज किया गया है।
350 विद्यार्थी एवं 50 का स्टाफ बिना सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के मिला। मौके पर मेस में भी 200 विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करती पाई गई।
उदयपुर, 7 अप्रैल 2021। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए गठित दल पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। इसके तहत गिर्वा तहसील के राजस्व गांव आयड रूपानगर के समीप संचालित रॉयल इंस्टीट्यूट में कोविड गाइडलाइन का उल्लंधन पाये जाने पर सेंटर को सीज किया गया है।
एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी हल्का व संबंधित पुलिस जाब्ता द्वारा कोचिंग सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां 350 विद्यार्थी एवं 50 का स्टाफ बिना सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के मिला। मौके पर मेस में भी 200 विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करती पाई गई।
इन सब स्थितियों को कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए त्वरित कार्यवाही कर संचालक जी.एल कुमावत व स्टाफ की मौजूदगी में कोचिंग सेंटर को सीज किया गया। प्रशासन द्वारा इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई।