×

Salumber Election: पार्टी विशेष का प्रचार करते 17 शिक्षकों को APO किया  

इन शिक्षकों के खिलाफ विशेष राजनेतिक पार्टी का प्रचार करने संबंधी शिकायत मिली थी

 

सलूंबर 5 नवंबर 2024। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर लागू आचार संहिता का उल्लंघन करने और विशेष राजनेतिक पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के मामले में 17 सरकारी टीचर्स पर एपीओ की कार्रवाई हुई है।

जिला निवार्चन अधिकारी को इन शिक्षकों के खिलाफ विशेष राजनेतिक पार्टी का प्रचार करने संबंधी शिकायत मिली थी। जिसे निर्वाचन विभाग ने आचार सहिता का उल्लंघन मानते हुए इनके खिलाफ एक्शन लिया। सभी शिक्षकों को एपीओ करते हुए मुख्यालय सलूंबर उपखंड कार्यालय किया है। इस मामले में विभाग द्वारा जांच भी शुरू कर दी है।

इन 17 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

राउमावि थाणा के टीचर हीरालाल कलाल, राउमावि डेकली के ओम सालवी, राउमावि गींगला के देवीलाल भील, राउमावि बरोड़ा के रमेश मीणा, रामावि राठोड़ों का गुड़ा के सुरेश मीणा, राप्रावि रोडदिया फला कडूणी के कैलाश मीणा, राप्रावि बोरदिया फला के रामलाल मेघवाल, राप्रावि वरेला गुडेल के उमाराम मीणा, राउप्रावि दातरडी के डायाराम मीणा, राउप्रावि जेतपुरा गुडेल के वालाराम मीणा, राप्रावि बामण तालाब ओरवाडिया के नरेन्द्र मीणा, राप्रावि कलियावत फला मोरीला के दिनेश कटारा, राउमावि लांबी डूंगरी के लक्ष्मण मीणा, राउप्रावि खानावतफला गावडापाल के जीवतराम मीणा और किशनलाल मीणा, राउमावि बरोड़ा के रमेश कुमार मीणा और राप्रावि लालवत भागल धारोद के टीचर मांगीलाल मीणा पर यह कार्रवाई हुई है।