×

Salumber Election: ग्रीन थीम समर्पित बूथ रहेंगे आकर्षण का केंद्र

मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार हैं बूथ

 

सलूंबर 12 नवंबर 2024। विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में मतदान बुधवार को होगा। मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। सखी, युवा और दिव्यांग बूथों के साथ ही ग्रीन और संस्कृति आधारित बूथों की स्थापना की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केजड (बायां भाग) को ग्रीन बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। बूथ ही सजावट भी उसी तर्ज पर करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। 

इसके अलावा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी चौक सलूंबर (दायां भाग) को संस्कृति आधारित थीम बूथ के रूप में तैयार किया गया है। बूथ पर सेल्फी पोईंट भी स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि मतदाता मतदान के उपरांत सेल्फी लेकर सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

मतदान दल पहुंचे बूथों पर, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

इधर, उदयपुर जिला मुख्यालय से रवाना हुए मतदान दल दोपहर बाद अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों पर पहुंचा प्रारंभ हो गए। दलों ने बूथ पर पहुंच कर बीएलओ, स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी आदि की मदद से सामान्य व्यवस्थाएं यथा मतदान कक्ष पर प्रवेश व निकासी व्यवस्था, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय की बैठक व्यवस्था, ईवीएम-वीवीपेट स्थापना के लिए जगह चिन्हित कर जरूरी तैयारियां करना, बूथ के बाहर मतदान केंद्र की विस्तृत जानकारी अंकित कराना, बूथ और आसपास के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करना, 200 मीटर परिधि का निर्धारण करना आदि कार्य संपादित किए। विशेष मतदान केंद्रों पर आवश्यक साज सजावट, सेल्फी पोईंट स्थापना आदि व्यवस्थाएं भी की गई।

सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे विजयारानी ने दोपहर बाद सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान लाइजनिंग ऑफिसर विनीत शर्मा, घनश्याम चंदेल आदि भी उपस्थित रहे।