क्रिकेट स्टेडियम और एथलेटिक ट्रेक को संबल देने के लिए 102.48 लाख रुपये की स्वीकृति
उदयपुर नगर विकास प्रन्यास की बैठक में हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय
विकास कार्यों के प्रस्तावों के साथ आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर दी स्वीकृति
उदयपुर, 8 सितंबर 2021। नगर विकास प्रन्यास की सामान्य बैठक प्रन्यास के अध्यक्ष व जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई।
न्यास सचिव अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि बैठक में विचार विमर्श उपरांत कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में राजस्व ग्राम कानपुर खेड़ा में खसरा नं. 3815 में न्यास के प्रस्तावित रिसोर्ट आर-1, आर-2, आर-3 हेतु 100 फीट सड़क के निर्माण हेतु राशि रु. 244.31 लाख की की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई वहीं एन.एच. 76 (जिंक स्मेल्टर) से देबारी रेल्वे स्टेशन मोड़ तक मास्टर प्लान की मुख्य 100 फीट सड़क के निर्माण हेतु राशि रु. 142.24 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
क्रिकेट स्टेडियम और एथलेटिक ट्रेक को संबल
राजस्व ग्राम खेड़ा कानपुर में प्रस्तावित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आर.सी.ए.) को वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य स्टेडियम में कटिंग, फिलिंग, लेवलिंग व ड्रेसिंग कार्य के लिए 102.48 लाख रुपये की स्वीकृति जारी करने के साथ ही महाराणा प्रताप खेलगाँव सिन्थेटिक एथेलेटिक ट्रेक निर्माण हेतु राशि रूपये 4.15 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रकरण न्यास की अनुशंषा सहित राज्य सरकार को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया।
सड़क व पेयजल के लिए स्वीकृति:
उन्होंने बताया कि न्यास की दक्षिण विस्तार योजना के भूखण्ड़ संख्या आर-1 से आर-4 के चारों ओर सड़कों के निर्माण हेतु लगभग राशि 141.69 लाख रूपये की, नेशनल हाईवे-8 से आम्बाफला तितरड़ी मास्टर प्लान की 60 फीट सड़क वाईडनिंग एवं रिकार्पेटिंग कार्य हेतु लगभग राशि 149.95 लाख रूपये की हिरण मगरी सेक्टर 14, आई-ब्लॉक, विराट नगर में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए 30.20 लाख रूपये की, हिरण मगरी सेक्टर 9, क्रिस्टल प्लाजा रोड़ पर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 37.52 लाख रूपये की तथा राजस्व ग्राम आयड़ मे स्थित न्यू आनन्द नगर (वार्ड-65) कॉलोनी मे पीने के पानी की पाईप लाईन डलवाने हेतु राशि रू. 30.59 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।
कई विकास कार्यों के लिए हुए निर्णय:
इसी प्रकार शिल्पग्राम के पास स्थित उप क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र हेतु शेष चारदिवारी निर्माण के लिए 34.10 लाख रुपये की, मुख्यमंत्री जन आवास योजना उमरड़ा हेतु सड़क निर्माण के लिये राशि 48.78 लाख की तथा मिसिंग लिंक 100 फीट सड़क एन.एच. 76 से मेगा आवास योजना का निर्माण के लिए 124.72 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। राजस्व ग्राम एकलिंगपुरा के आराजी नम्बर 3254, 3255, 3307, 3687/3256 कुल किता 4 कुल रकबा 2.4900 हैक्टर न्यास भूमि पर आवासीय योजना का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया वहीं सी.आई.डी.(वि.शा.)कार्यालय एवं बीडीएस (बम्ब डिस्पोजल स्क्वायड) व एटीएसबोटाज चेंकिग के कीमती उपकरणों/वाहन हेतु श्यामनगर योजना ब्लॉक बी में जनजाति छात्रावास हेतु प्रस्तावित भूमि के पास सुविधाओं के लिए आरक्षित भूमि जिसका क्षेत्रफल 21950 वर्गफीट भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि झरनों की सराय में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जल योजना हेतु उच्च जलाशय निर्माण हेतु खसरा नंबर 163 के स्वीकृत प्लान में स्थित भूखण्ड संख्या 410 में से क्षेत्रफल 2 हजार वर्गफीट भूमि का आवंटन/अनापत्ति जारी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में न्यासी एवीवीएनएल के एसई गिरीश जोशी, पीएचईडी के एसई विपीन जैन एवं वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द सिंह कानावत न्यास के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।