कल 21 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने जारी किये आदेश
Aug 20, 2024, 17:31 IST
उदयपुर 20 अगस्त 2024। शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियातन 16 अगस्त 2024 से मंगलवार 20 अगस्त 2024 तक स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित किया था।
आज मंगलवार को जिला कलक्टर पोसवाल ने एक आदेश जारी कर कानून व्यवस्था की परिस्थितियों में मद्देनज़र कल 21 अगस्त 2024 बुधवार से उदयपुर शहर के नगर निगम तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण के तहत समस्त राजकीय /गैर राजकीय स्कूलों में कक्षा 1 से बारहवीं तक तथा समस्त कॉलेज यथावत संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।