स्कूलों में 1 मई से बदला समय प्रातः 7ः30 बजे से 11ः30 बजे तक
हीट वेव को देखते हुए कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता
Apr 30, 2025, 19:37 IST
उदयपुर 30 अप्रैल 2025। ज़िला कलक्टर के निर्देशानुसार आगामी दिनों में उदयपुर जिले में भीषण गर्मी लू (हीट वेव) को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री प्राइमरी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय 1 मई से सत्रांत तक प्रातः 7ः30 बजे से 11ः30 बजे तक रहेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र जैन ने बताया कि वार्षिक परीक्षा व अन्य परीक्षा पूर्व निर्धारित समय विभाग चक्र के अनुसार संचालित होगी एवं समस्त स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के अनुसार रहेगा। आदेश की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय द्वारा अक्षरशः पालना सुनिश्चित करनी होगी।
यदि कोई संस्था प्रधान उक्त आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।