उदयपुर में 15 से 18 जनवरी तक स्कूलों का समय 10 से 3
यह आदेश उदयपुर ज़िले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयो पर तत्काल प्रभाव से लागू
Jan 14, 2025, 15:50 IST
उदयपुर 14 जनवरी 2025। आगामी दिनों में तापमान गिरने और शीतलहर की संभावना के चलते उदयपुर ज़िले के सभी स्कूलों में दिनांक में 15 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक कक्षा 1 से 8 तक का समय सुबह 10:00 (AM) से दोपहर 3:00 (PM) तक किया गया है।
जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने यह आदेश उदयपुर ज़िले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयो पर तत्काल प्रभाव से लागू किया है। यह आदेश केवल अध्ययनरत विद्यार्थियों पर ही लागू रहेगा। विद्यालय स्टाफ यथावत निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा।
जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के आदेश के अनुसार उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।