SDM मावली ने PHC ईंटाली का किया निरीक्षण
उदयपुर 29 अप्रेल 2024। उपखण्ड अधिकारी मावली मनसुख राम डामोर ने तहसील के सुदूर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) ईंटाली का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. दीपक बराला 27 अप्रेल से 29 अप्रेल तक अनुपस्थित मिले। उपखण्ड अधिकारी द्वारा तत्काल डॉ. दीपक बराला को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने अस्पताल में सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली तथा अस्पताल में मिले मरीजों से वार्तालाप कर अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही टॉयलेट, दवाओं की उपलब्धता तथा जांच रिपोर्ट समय पर तथा उसी दिन में देने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने अस्पताल में चल रही सेक्टर आशा सहयोगिनियों की बैठक में भाग लिया तथा संस्थागत प्रसव के लिए निरंतर डोर-टू-डोर सर्वे एवं दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। साथ ही लू तथा मौसमी बीमारियों से आमजन के बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश प्रदान किये गए।