{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आवासीय परिसर में चल रही व्यवसायिक गतिविधि को निगम ने किया सीज

निगम आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्यवाही
 

उदयपुर 2 अक्टूबर 2024 । नगर निगम उदयपुर द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते रानी रोड स्थित रेस्टोरेंट को सीज किया गया। 

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में जहा भी आवासीय परिसर में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है इसे रोकने को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को भी निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रानी रोड स्थित ले बैरेटो कैफे एंड रेस्टोरेंट को सीज किया गया। यह रेस्टोरेंट आवासीय परिसर में संचालित किया जा रहा था जो राजस्थान म्युनिसिपल अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। नगर निगम द्वारा पहले भी कई बार अपील की गई है कि आवासीय परिसर में किसी भी तरह से कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं करें अन्यथा निगम को कार्रवाई करते हुए ऐसे भवनों को सीज किया जाएगा। 

लगातार जारी रहेंगी कार्यवाही

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम द्वारा किसी भी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि शहर में कहीं भी स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया जाएगा या आवासीय परिसर में व्यावसायिक गतिविधि की जाएगी तो उसे तुरंत निगम द्वारा संज्ञान में लेकर बंद करवाया जाएगा।

कार्यवाही के दौरान निगम अधिकारी रहे मौजूद

नगर निगम द्वारा बुधवार को संपादित की गई कार्रवाई में निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन राजस्व, सहायक नगर नियोजक, विजय सिंह डामोर, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र मेघवाल आदि मौजूद रहे।