×

नये मतदाताओं के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट व रन फॉर रजिस्टर

प्रत्येक युवा जो दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष के हो रहे है व जिनका मतदाता पंजीकरण नही हुआ है वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन और बीएलओ से सम्पर्क कर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना पंजीकरण 30 नवंबर तक करवाना सुनिश्चित करें
 

उदयपुर 17 नवंबर 2021 । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यकम 2022 के प्रचार प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के तहत समस्त महाविद्यालयों/विद्यालयों में अध्ययनरत एंव युवाओं के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट रखा गया है। 

प्रत्येक छात्र-छात्रा व युवा जो दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष के हो रहे है व जिनका मतदाता पंजीकरण नही हुआ है वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन और बीएलओ से सम्पर्क कर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना पंजीकरण 30 नवंबर तक करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही पंजीकरण करवा कर अपनी सेल्फी हेशटेग के लिए निर्धारित लिंक पर टेग करें। 

प्रत्येक जिलों में 10  प्रविष्टियों को 25 जनवरी को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएंगे। रन फॉर रजिस्टर के तहत 20 नवंबर को जिला मुख्यालय पर 50 से 100 विद्यार्थियों की छोटी मैराथन मीरा कन्या महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर गांधी ग्राउण्ड तक करवायी जाएगी।