×

रेलवे महाप्रबंधक ने किया मध्य विंडो निरीक्षण, सेमारी रेलवे स्टेशन पर सुविधा की मांग

 

उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक जयपुर के विजय कुमार शर्मा ने शुक्रवार 16 जून को उदयपुर से डूंगरपुर के मध्य विंडो निरीक्षण किया।

इस दौरान सेमारी रेलवे स्टेशन पर सेमारी उपखंड एवं नगर वासियों व रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें महाप्रबंधक जयपुर के साथ में डीआरएम अजमेर,सीनियर डीओएम,सीनियर डीईएम के साथ में वार्ता कर सेमारी रेलवे स्टेशन पर जनहित की मांगों को पूर्ण करने हेतु निवेदन किया गया।

इन मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया

ज्ञापन में कहा गया कि स्टेशन को (ए) श्रेणी क्रॉसिंग स्टेशन में क्रमोन्नत करने, जयपुर और कोटा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जायें, भविष्य में संचालित होने वाली सभी एक्सप्रेस एवं साधारण ट्रेनों का ठहराव किया जायें।

कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र स्थापित किया जाए

रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में सम्मिलित किया जायें तथा ऑनलाइन रिजर्वेशन अधिकता को देखते हुए एवं कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र स्थापित किया जायें। ज्ञापन के साथ में विभिन्न सांसद एवं जनप्रतिनिधियों के समर्थन पत्र, यात्री भार एवं वित्तीय भार कलेक्शन तथ्यात्मक डाटा एवं समाचार पत्रों की गतिविधियों को संलग्न किया गया।