×

उदयपुर के पेंशन कार्यालय में दिखी संवेदनशीलता

चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग पेंशनर विमला देवी को मिली राहत

 

उदयपुर 22 मार्च 2023 । मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उदयपुर पेंशनर्स को अपूर्व राहत मिल रही है। सेवा परमो धर्म को साकार करते हुए विभागीय अधिकारी सहानुभूति के साथ पेंशनर्स से जुड़ी सेवाओं का संपादन कर रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को उदयपुर संभाग मुख्यालय स्थित पेंशन कार्यालय में संवेदनशीलता का उदाहरण दिखाई दिया। चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग पेंशनर विमला देवी डिजीटल जीवित प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु अपने पति के साथ पेंशन कार्यालय में उपस्थित हुई और उसे प्रथम तल पर स्थित कार्यालय में पहुंचने में परेशानी पैदा हुई तो उनकी परिस्थति को देखते हुए अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने भूतल पर डिजीटल प्रमाण-पत्र बनवाने की व्यवस्था करवाते हुए उन्हें राहत प्रदान की। 

पेंशन कार्यालय की सुव्यवस्थित व्यवस्था, स्नेहपूर्ण व्यवहार व सहयोग पाकर विमला देवी गदगद हुई और उन्होंने भारती राज व पूरे स्टाफ का आभार जताया। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने ने बताया कि संभाग के सभी पेंशनर्स की सुविधार्थ 31 मार्च तक डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र मांगे है।