72 घंटे में मिलेगा सर्विस लाइन कनेक्शन

विद्युत विभाग ने जारी किए टॉल फ्री नंबर

 
electrical substation

उदयपुर 5 अक्टूबर 2023 । अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार विद्युत सेवा में बेहतर सुधार हेतू उदयपुर वृत के सभी आमजन एवं विधुत उपभोक्ताओं से टोल फ्री नंबर 18001806565 पर फोन कर 72 घण्टे में घरेलू व अघरेलू सर्विस लाइन कनेक्शन प्राप्त करने का आह्वान किया गया है। 

अधीक्षण अभियंता जी.के.जोशी ने बताया कि निर्धारित फोन नंबर पर फोन कर जले हुए ट्रांसफार्मर की सूचना भी दी जा सकती है, जिससे संबंधित क्षेत्र के जले हुए ट्रांसफार्मर को 72 घण्टे के भीतर बदला जा सकें और विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सकें।