सेवाश्रम फ्लाईओवर का जनवरी तक होगा काम शुरु
काम शुरु करने के लिए टेंडर मंजूरी के लिए यूडीएच के चीफ इंजीनियर को भेज दिया गया है।
Nov 3, 2020, 20:28 IST
सेवाश्रम फ्लाईओवर की सीमा में सड़क के नीचे होकर जा रही पानी बिजली की लाइनें, टेलीफोन केबल और ड्रेनेज सिस्टम को शिफ्ट करने के लिए संबधित विभागों को पत्र लिखा जा रहा है।
उदयपुर के सेवाश्रम फ्लाईओवर का जल्द ही शुरु होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह कांम जनवरी से शुरु हो जाएगा। काम शुरु करने के लिए टेंडर मंजूरी के लिए यूडीएच के चीफ इंजीनियर को भेज दिया गया है।
सेवाश्रम फ्लाईओवर की सीमा में सड़क के नीचे होकर जा रही पानी बिजली की लाइनें, टेलीफोन केबल और ड्रेनेज सिस्टम को शिफ्ट करने के लिए संबधित विभागों को पत्र लिखा जा रहा है।
जल्द से जल्द इस काम को शुरु किया जाना इसको लेकर ठेकेदार ने तैयारी शुरु कर ली है। यूआईटी ने इस प्रोजेक्ट में 18.52 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया था लेकिन टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदार ने 19.62 करोड़ की रेट भरी थी। निगोसिएशन में उसने 2 लाख रुपए कम किए है।
By Alfiya Khan