{"vars":{"id": "74416:2859"}}

SHO सुनील शर्मा का इस्तीफा पुलिस विभाग में बना चर्चा का केंद्र

मुद्दे को लेकर किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है

 

उदयपुर 13 जून 2025। ज़िले के थानाधिकारी सुनील शर्मा द्वारा दिया गया त्यागपत्र इन दिनों पूरे पुलिस विभाग और शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

एसपी योगेश गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मेरे पास केवल इस्तीफे की एप्लिकेशन आई थी, जिसे मैंने आईजी साहब को भेज दिया है।” इसी बीच शुक्रवार को आईजी कार्यालय में थानाधिकारियों और विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हुई, लेकिन इस मुद्दे को लेकर किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

थानाधिकारी सुनील शर्मा ने भी इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो थानाधिकारियों में यह धारणा है कि एसपी कार्यालय में केवल कुछ विशेष समाज के लोगों या प्रभावशाली व्यक्तियों के परिचितों की ही सुनवाई होती है, जिनका ज़्यादातर संबंध ज़मीन विवादों से होता है।

शहर में यह मामला इसलिए भी विशेष रूप से चर्चा में है क्योंकि संभवतः यह पहली बार हुआ है कि किसी थानाधिकारी ने एसपी से अपमानित होकर इस्तीफा सौंपा है। इससे पुलिस विभाग की आंतरिक कार्यप्रणाली और नेतृत्व को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।