×

देवाली में UDA की जमीन पर अवैध बनी दो दुकानों को ध्वस्त किया

कार्रवाई उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) आयुक्त राहुल जैन के निर्देशन में की गई

 

उदयपुर 7 मई 2024 । उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA ) ने मंगलवार को देवाली में UDA की जमीन पर अवैध बनी दो दुकानों को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) आयुक्त राहुल जैन के निर्देशन में की गई । 

मिली जानकारी के अनुसार इन दो दुकानों का निर्माण मेहरुनिशा नामक महिला द्वारा उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की जमीन पर बिना परमिशन से बनाई गई थी । 

इसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार अभिनव शर्मा के नेतृत्व में दुकानों को ध्वत किया गया है इस दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के बाबूलाल तावड़, प्रताप सिंह, हितेंद्र सिंह, ललित पटेल, दीपक जोशी, राजेंद्र जैन, भरत हताया, अभय सिंह, सुरपाल सिंह सहित होमगार्ड के जवान मौके पर मौजूद रहे।