देवाली में UDA की जमीन पर अवैध बनी दो दुकानों को ध्वस्त किया

कार्रवाई उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) आयुक्त राहुल जैन के निर्देशन में की गई

 
UDA removed encroachment

उदयपुर 7 मई 2024 । उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA ) ने मंगलवार को देवाली में UDA की जमीन पर अवैध बनी दो दुकानों को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) आयुक्त राहुल जैन के निर्देशन में की गई । 

मिली जानकारी के अनुसार इन दो दुकानों का निर्माण मेहरुनिशा नामक महिला द्वारा उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की जमीन पर बिना परमिशन से बनाई गई थी । 

UDA removed encroachment

इसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार अभिनव शर्मा के नेतृत्व में दुकानों को ध्वत किया गया है इस दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के बाबूलाल तावड़, प्रताप सिंह, हितेंद्र सिंह, ललित पटेल, दीपक जोशी, राजेंद्र जैन, भरत हताया, अभय सिंह, सुरपाल सिंह सहित होमगार्ड के जवान मौके पर मौजूद रहे।