पीपली PHC का औचक निरीक्षण में एक चिकित्सक सहित छ स्टाफ मिले नदारद
उदयपुर 7 फ़रवरी 2024 राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी चिकित्सा संस्थानों को सप्ताह में दो दिन औचक निरीक्षण के तहत कल सीएमएचओ CMHO (द्वितीय) उदयपुर, डॉ कांतिलाल पलात द्वारा पीएचसी पीपली बी का औचक किया गया। निरीक्षण दौरान संस्थान से एक चिकित्सक डॉ. कपिल, दो नर्सिंग स्टाफ कांतिलाल और संगीता तथा चार एएनएम कलावती ,शिल्पा ,लता एवं गंगा कर्तव्य से बिना पूर्व अनुमति एवं बिना स्वीकृत अवकाश स्वीकृत कराये स्वेच्छा अनुपस्थित पाये गये हैं। इस प्रकार उक्त कार्मिक अनुपस्थित जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
तीन दिन में जवाब असंतुष्ट होने अवैतनिक घोषित किया जायें
सीएमएचओ डा शंकर बामनिया ने बताया कि स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में कार्यालय में व्यक्ति उपस्थित होकर प्रस्तुत नहीं करने पर इनके विरुद्ध विरुद्ध राजस्थान मिडिल संया (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) के नियम 1958 के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भिजवा दिये जायेगे।