अनंतचतुर्दशी 17 सितंबर को बंद रहेंगे बूचड़खाने
निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश
Updated: Sep 15, 2024, 18:22 IST
उदयपुर 15 सितंबर 2024। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने मंगलवार 17 सितंबर को अनंतचतुर्दर्शी के उपलक्ष में निगम क्षेत्र के सभी बूचड़खाने, मांस मछली बिक्री केंद्र को पूर्णतया बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष में सभी बूचड़खाने, मांस मछली बिक्री केंद्र बंद रखे जाएंगे। बंद रखने का आदेश राज्य सरकार के निर्देश पर जारी किया गया है।
आदेश का सख्ती से पालन हो इस सेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। यदि किसी भी व्यापारी द्वारा आदेश की अवहेलना की जाएगी तो उसके खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।