स्मार्ट सिटी एसीईओ चौहान ने आयड़ नदी के कार्यों का किया निरीक्षण
उदयपुर 28 फरवरी 2024। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बुूधवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आयड़ नदी के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयड़ नदी के पुनरूद्धार के कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों, पीएमसी इंजीनियर्स तथा ठेकेदारों से विस्तृत चर्चा की और कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराज़गी व्यक्त की। वहीं कार्यों की गति बढ़ाने तथा कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश पंचोली, कम्पनी सचिव भावेश सोनी, पीएमसी से सहायक निर्माण प्रबंधक अमित यादव एवं अन्य इंजीनियर्स मौजूद थे। कार्यों के समय पर पूर्ण न होने और निर्धारित गुणवत्तापूर्ण नहीं होने की स्थिति में ठेकेदारो पर उचित कार्यवाही के भी निर्देश दिये।
उल्लनेखनीय है कि इस प्रोजेक्ट में पुला से ठोकर चौराहा तक आयड़ नदी में पुनरूद्धार का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 5 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट को 8 भागों में विभाजित किया है, जिसमें नदी के मध्य में चैनल का निर्माण, चैनल के दोनों ओर पाथ वे का निर्माण, गार्डन का विकास, प्रत्येक 400 मीटर पर हाई मास्क लाइटिंग आदि शामिल है।