{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ESI अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा शुरू

गर्भवती महिलाओं को ESI अस्पताल में ही लाभ मिलेगा

 

उदयपुर 5 जून 2025 । कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, उदयपुर में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार करते हुए अल्ट्रा-साउंड (युएसजी) की सुविधा प्रारंभ हो गई है। 

अल्ट्रा-साउंड की सुविधा शुरू होने से ईएसआई लाभार्थियों एवं उनके आश्रितों को विशेषकर गर्भवती महिलाओं को ESI अस्पताल में ही लाभ मिलेगा तथा तथा उनको अनुबंधित अस्पतालों में आने जाने में परेशानी का सामना नहीं पड़ेगा।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.सी. मेघवाल ने बताया कि अल्ट्रा साउंड, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पी. डी. शर्मा करेंगे। साथ ही इस अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन की सुविधा भी गत नवंबर 2024 में शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त ईएसआई लाभार्थियों एवं उनके आश्रितों को पेथोलॉजी लैब में (खून) जांच की सुविधापैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रभात मेहता की देखरेख में सुचारु रुप से दी जा रही है।