×

बलीचा में दुर्घटना संभाव्य क्षेत्र का मौका मुआयना

विधायक की पहल पर आयुक्त ने किया मौका मुआयना

 

उदयपुर 16 अक्टूबर 2024। सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील बलीचा चौराहा पर अपेक्षित सुधार को लेकर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा की पहल पर बुधवार को यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने मौका मुआयना किया।

बलीचा चौराहा पार करते समय आए दिन सड़क हादसे होते हैं। इनमें कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा को समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक मीणा मौके पर पहुंचे। उन्हांंने यूडीए आयुक्त को मौके पर बुलवाकर समस्या से अवगत कराया। 

विधायक ने आयुक्त को बलीचा चौराहे को सही कराने सहित अन्य अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए, ताकि हादसों में कमी आए और जनहानि नहीं हो। आयुक्त ने इसके लिए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। विधायक और आयुक्त ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाली ग्रामीण की भूमि आवंटन को लेकर भी मौका मुआयना किया। विधायक ने भूमि आवंटन शीघ्र कराने की बात कही। इसके लिए भी आयुक्त ने आश्वस्त किया।

इस अवसर पर समाजसेवी तख्तसिंह शक्तावत, जितेंद्र गुर्जर, पूर्व सरपंच देवाली ग्रामीण सोहन मीणा आदि भी मौजूद रहे।