{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विधायक के नकली स्टीकर लगाकर घुमने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: देवनानी

ऐसे मामलों में प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
 

उदयपुर। प्रदेश में इन दिनों कई जगहों पर विधायक के स्टीकर लगी कारों के घूमने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके बाद अब विधानसभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो लोग विधायक के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को उदयपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में देवनानी ने स्वीकार किया कि कई स्थानों पर विधायक के स्टीकर लगी कारें घूम रही हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। 

उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपेक्षाएं जताते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में कारें जब्त की जाएं और आरोपियों के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में कार्रवाई की जाए। साथ ही, स्थानीय विधायकों को भी ऐसे मामलों की जानकारी होने पर प्रशासन को सूचित करना चाहिए।

देवनानी ने बताया कि विधानसभा की ओर से केवल विधायकों को एक पास जारी किया गया है और इसका दुरुपयोग करना बिल्कुल निंदनीय है। ऐसे मामलों में प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

विधानसभा के पेपरलेस करने के सवाल पर देवनानी ने कहा कि इस दिशा में 'लिवा प्रोजेक्ट' शुरू किया गया है, जिसके तहत सभी विधायकों को आईपैड प्रदान किए जाएंगे। इसके जरिए विधायक अपने घर बैठे भी विधानसभा के कामों को अंजाम दे सकेंगे। इसके साथ ही, धीरे-धीरे विधानसभा को पूरी तरह पेपरलेस बनाया जाएगा, ताकि कामकाजी प्रक्रिया को और भी सुलभ और पारदर्शी बनाया जा सके। 

कार्यवाही की तैयारी में स्थानीय प्रशासन

विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन को इस मामले में सख्त निर्देश दिए हैं और कहा कि किसी भी हालत में विधायक के नाम का गलत इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए। 

नकली स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का संदेश

देवनानी के इस बयान के बाद अब प्रशासन ने नकली स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनाई है, ताकि इस तरह के मामलों पर रोक लग सके और किसी भी व्यक्ति द्वारा विधायक के नाम का गलत फायदा न उठाया जा सके।