UD Tax न भरने पर सूरजपोल और बापू बाजार की कई दुकानें सीज

उदयपुर 1 मार्च 2025 नगर निगम उदयपुर ने शनिवार को अवकाश के दिन भी बड़ी कार्रवाई करते हुए बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर सूरजपोल और बापू बाजार क्षेत्र की कई दुकानों को सीज कर दिया। निगम की यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी।
सूरजपोल क्षेत्र में तीन दुकानें सीज
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि सूरजपोल क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण शिक्षान्यास पर 40,56,236 रुपये का बकाया टैक्स था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर और सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में तीन दुकानों को सीज कर दिया गया।
बापू बाजार में दुकानें सीज
शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र बापू बाजार में डालचंद जैन पर 10,72,201 रुपये का टैक्स बकाया था। निगम ने पहले नोटिस जारी किया, लेकिन भुगतान नहीं होने पर बापू बाजार स्थित जतन ट्रेडर्स की दुकान को सीज कर दिया गया। आयुक्त ने बताया कि इस क्षेत्र में और भी कई व्यापारियों का टैक्स बकाया है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
सवीना क्षेत्र में यश सिरेमिक प्लाजा सीज
सब सिटी सेंटर, सवीना ए-ब्लॉक में स्थित यश सिरेमिक प्लाजा बिल्डिंग को भी निगम ने सीज कर दिया। यह कार्रवाई सुमित्रा जैन पत्नी मुकेश जैन पर 3,60,802 रुपये के बकाया टैक्स को लेकर की गई। निगम ने पहले नोटिस भेजा था, लेकिन भुगतान न होने के कारण बिल्डिंग को सील कर दिया गया।
आगे भी होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जो भी व्यापारिक या व्यावसायिक संस्थान बकाया टैक्स जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम ने बाकी बकायादारों को जल्द से जल्द टैक्स चुकाने की चेतावनी दी है, अन्यथा उनकी संपत्तियां भी सीज की जा सकती हैं।