{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कलेक्टर नमित मेहता ने गोगुंदा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

दीवार पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए

 

उदयपुर 24 फ़रवरी 2025। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता सोमवार को गोगुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर बनी दीवार पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। 

इससे पहले ज़िला कलेक्टर तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच की और कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर गोगुंदा एसडीएम आईएएस शुभम भैसारे ने ज़िला कलेक्टर का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। निरीक्षण के दौरान गोगुंदा तहसीलदार रणछोड़ लाल, विकास अधिकारी महिप सिंह, BCMO डॉक्टर दिनेश मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।